जीवन के प्रथम हजार दिन child development बच्चो की देखभाल छोटे बच्चे का विकास 2 वर्ष की उम्र तक का महत्व नवजात का पालन पोषण गर्भवती की देखभाल

क्या आप जानते हैं कि मनुष्य के जीवन के प्रथम हजार दिन क्या होता है? नहीं ना? मैं आपको बता दूं ,एक बच्चे के मां के गर्भ में आने से लेकर उसके  2 वर्ष की उम्र पूरी होने तक का समय जीवन का पहला हजार दिन होता है। और यह विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय माना गया है। बच्चे को 2 वर्ष की उम्र तक उसके पोषण, उसका मानसिक विकास, उसका शारीरिक विकास सभी चीज़ों पर बहुत ध्यान देना होता है। ताकि एक मजबूत नीव पड़ सके। इसी नींव के सहारे बच्चे का किशोरावस्था एवं युवावस्था स्वस्थ् एवं सुंदर बन सकेगा। अर्थात 2 वर्ष की उम्र तक बच्चे का ब्रेन डेवलपमेंट बहुत महत्वपूर्ण है जिसके लिए उसका उचित खानपान का ध्यान रखना उसका सही-सही टीकाकरण कराना सब आवश्यक है। सरकारी तौर पर भी जगह-जगह यह जागरूकता फैलाई जा रही है कि बच्चे के जन्म से लेकर 6 माह तक सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही आहार रहे। उसके बाद धीरे-धीरे उसे भोजन के रूप में वह सभी खाद्य पदार्थ दिए जाएं जो परिवार के अन्य लोग खाते हैं। उससे बातचीत कर ,तरह तरह की मानसिक क्रियाएं करवा कर उसके बौद्धिक विकास को विकसित होने में पूरा पूरा सहयोग करें, अन्यथा आधार ही कमजोर पड़ गया तो आगे की जिंदगी बहुत प्रभावित होगी। अतः बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए गर्भावस्था से 2 वर्ष की उम्र तक अत्यधिक देखभाल की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top